देवरिया, सितम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्थानीय स्तर पर छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए जिले के सात विकास खण्ड क्षेत्रों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इन सभी विद्यालयों के निर्माण में 31.71 करोड़ रुपये की धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खर्च किए जा रहे हैं। इस विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षा संचालित किए जाएंगे। जिसमें छात्राओं को आधुनिक व तकनीकि शिक्षा प्रदान की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गौरीबाजार विकास खण्ड के खैराबनुआं, बैतालपुर के छितहीं, रुद्रपुर के सतुआभार, भलुअनी के पिपराखेम करन, देसही देवरिया के बालकुआं, भटनी के बैकुण्ठपुर में एवं बनकटा विकास खण्ड के चकियां कोठी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय क...