शामली, नवम्बर 18 -- सालों से ओडीएफ घोषित शामली जनपद में बढ़ती आबादी के साथ ही संसाधन भी कम होते जा रहे है। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा शासन को भेजी गयी सूची में 7743 परिवारों के पास शौचालय न होने पर धनराशि की डिमांड की गयी गई। इनमें से 1389 पात्रों को प्रथम किस्त मिली है। दूसरी किस्त के इंतजार में इन घरों में शौचालयों का निर्माण अधूरा है। जबकि 2720 परिवारों के घरों में दूसरी किस्त जाने से शौचालयों का निर्माण पूरा हुआ है। इसके अलावा तीन हजार 634 परिवार अभी भी शासन से धनराशि आने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभाग को 7743 शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष अभी भी 3हजार 634 परिवारों के यहां शौचालय निर्माण का कार्य शूरू नही हो पाया है। विभाग का कहना है कि अभी तक इन परिवारों के शौचालय चयन प्रक्रिया में ...