हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। जनपद में लम्बे समय से खराब पड़े या खत्म होने की स्थिति में पहुंचे चार मार्गों के नवनिर्माण के लिए शासन ने अनुमति देकर धनराशि भी जारी कर दी है। आठ करोड़ से ज्यादा में बनने वाले इन मार्गों के लिए करीब ढ़ाई करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इन मार्गों के नवनिर्माण से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों को पहले इन रास्तों से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नये बनने वाले चार मार्गों में सादाबाद ब्लॉक में पिपरामई से नगला फत्ता मार्ग का नवनिर्माण कार्य होना है। जिसकी लम्बाई 2.1 किलोमीटर है। इसकी कुल लागत 158.51 लाख है। जिसके लिए शासन की ओर से साढ़े चौबालीस लाख रुपये जारी कर दिए गए है। सिकंदरा राऊ में भोपतपुर से नगला अहेरिया से बावली मार्ग का नवनिर्माण कार्य होगा, जिसकी कुल लम्बाई 3.1 किलोमीटर है जि...