गौरीगंज, नवम्बर 30 -- अमेठी। संवाददाता एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के बाद काम में लगे जिम्मेदारों के साथ अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि आलाधिकारियों का दावा है कि काम पूर्व निर्धारित समय सीमा में ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक साठ प्रतिशत डेटा डिजिटाइज किया जा चुका है। अब तक चार दिसंबर को काम पूरा करना था। जिसको लेकर डेटा फीडिंग में लगे कर्मियों के साथ ही अधिकारियों की भी हालत खराब थी। वहीं अब आयोग ने एक हफ्ते का समय और दे दिया है। आयोग का आदेश जारी होने के बाद सभी ने राहत महसूस की है। रविवार को डेटा फीडिंग को लेकर सभी स्कूल खुले रहे। वहीं तहसील में भी फीडिंग का काम होता रहा। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार तिलोई में सबसे अधिक 64 प्रतिशत डेटा डिजिटाइज किया जा चुका है। जगद...