औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- औरंगाबाद जिले में कई बैंकों का साख जमा अनुपात 40 प्रतिशत से भी कम है। इसको लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति सह जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में सुधार करने के निर्देश दिए गए। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में वित्तीय वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही की यह बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डीडीसी अनन्या सिंह ने की। बैठक में बैंकिंग के वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार, पीएनबी मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मो. अफ्फान, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज, जिला पशुपालन पदाधिकारी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक राजकुमार सिंह सहित सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित रहे। स...