देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। जिले में बढ़ते साइबर क्राइम और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को एसपी सौरभ ने क्राइम कंट्रोल समीक्षा बैठक की। एसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण हर हाल में प्राथमिकता हो। थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। साइबर क्राइम को लेकर डीएसपी को निर्देश दिया कि साइबर ठगी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करें। कहा कि थाना स्तर पर जिन आवश्यक सुविधाओं की कमी है, प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। प्रशासनिक और तकनीकी संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। थानेदारों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र में छापेमारी करें और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। खास तौर पर साइबर ठगों के सक्रिय इलाकों में लगातार गश्त और निगरानी कर...