गोंडा, फरवरी 24 -- गोण्डा, प्रमुख संवाददाता। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 12 करोड़ 24 लाख 81 हजार रुपये से 17.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सड़क निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक के एक्सईएन सुरेश राम ने बताया कि शासन की मंजूरी के बाद सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जल्द की इन सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होगा। इन सड़कों का होगा निर्माण: जिले के तमाम गांवों में आज भी अच्छी सड़कों के लिए ग्रामीण परेशान हैं। माननीयों से लेकर अफसरों तक सड़कों के निर्माण कार्य की अक्सर लोग गुहार लगाते रहते हैं। शासन ने कृषि विपणन अनुदान के तहत जिल के हर विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क निर्माण को मंजूरी दी है। कटरा विधानसभा क्षेत्र मे...