बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बीहट, निज संवाददाता। जिले में सर्वाधिक मतों के अंतर से तेघड़ा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार की जीत हुई है। एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार ने अनपे निकटतम प्रतिद्वन्दी महागठबंधन के भाकपा उम्मीदवार रामरतन सिंह को कुल 35364 मतों से शिकस्त देकर वामपंथी किले को एक बार से ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है। रजनीश कुमार तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली से शुरू हुई मतों की गिनती के पहले राउंड में 73.31 प्रतिशत मत प्राप्त कर 4719 मतों से जो बढ़त बनायी वह अंतिम यानि 25 वें राउंड तक जारी रहा। हरेक राउंड में रजनीश कुमार बढ़त बनाते गये। तेघड़ा प्रखंड से तकरीबन 27 हजार मतों से आगे रहने वाले रजनीश कुमार बरौनी प्रखंड के कुल 118 बूथों से भी तकरीबन आठ हजार मतों से बढ़त बनाने में कामयाब रहे। विगत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी तेघड़ा से भाकपा...