औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत खाद्यान्न वितरण एक बार फिर सर्वर की खराबी के कारण प्रभावित हो गया है। कई कोटेदारों की ई-पॉस मशीनें सर्वर डाउन रहने से अंगूठे की पहचान नहीं कर पा रही हैं, जिससे राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। तीन दिन से जारी इस समस्या से कार्डधारक परेशान हैं, जबकि अधिकारी अभी भी अनजान बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार जिले में कुल सात ब्लॉक सदर, अछल्दा, बिधूना, अजीतमल, भाग्यनगर, औरैया और अयाना शामिल हैं। इनके अंतर्गत 474 ग्राम पंचायतें और लगभग 600 से अधिक कोटेदार हैं। हर माह कोटेदार दो चरणों में राशन वितरण करते हैं। पहला फेज 5 से 15 तारीख तक और दूसरा 20 तारीख के बाद। शनिवार को जब कोटेदारों ने वितरण शुरू किया तो सर्वर की समस्या के चलते अधिकांश जगह...