मोतिहारी, मई 30 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। सात वर्ष पूर्व तत्कालीन केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने जिस सपने को लेकर उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना कराई, वह सपना अब साकार हुआ है। जिले में सर्फि बछिया देने वाली तकनीक ने सफलता हासिल की है। यह सफलता क्षेत्र सहित बिहार में दुग्ध क्रांति में मिल का पत्थर साबित होगा। वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र में नर्मिति हाईटेक लैब में आईवीएफ तकनीक द्वारा ओपीयू प्रक्रिया के तहत वश्विद्यिालय की चार साहिवाल गायों से कुल 104 ओसाइट्स(अंडे) सफलतापूर्वक प्राप्त कर निषेचित किए गए। इस तकनीकी की सफलता भवष्यि में बिहार के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। उत्तराखंड पशुपालन विभाग एवं उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड देहरादून तथा डॉ....
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.