गोपालगंज, सितम्बर 27 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शनिवार को ही अलग-अलग प्रखंडों से 15 से अधिक लोग सर्पदंश के शिकार होकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों में सिधवलिया थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मीरा टोला निवासी जमादार के पुत्र अर्जुन, मोहम्म्दपुर निवासी रूबी देवी, थावे थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी कन्या देवी, गजाधर टोला निवासी अजय कुमार पुरी, जगमलवा निवासी शदाब आलम, फुलवरिया प्रखंड निवासी कृष्णा कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र निवासी पुष्पा देवी, उजरा नारायणपुर निवासी आदिल, रघुआ निवासी शबाना खातुन, शामपुर निवासी संगीता देवी, नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ निवासी अदया कुमारी, बगहा निवासी नंदनी देवी, तिरविरवां निवासी किरण देवी और छवहीं खास निवासी मुस्कान खातून शामिल हैं। सभी का इलाज चल रहा है। ब...