चंदौली, दिसम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार की सुबह से ही बदरी छाई रही। इस दौरान सर्द पछुआ हवा चलने के कारण आजमन परेशान रहे। लगातार तापमान गिरने के कारण ठंड से किसी प्रकार की राहत देखने को नहीं मिली। इस दौरान ठंड से बेहाल लोग घरों में दुबके रहे। वही कामकाजी घर से निकले जरूर, लेकिन ठिठुरते रहे। इसका असर सड़क से रेल तक दिखा। ट्रेनों के घंटों विलंबित रहने के कारण यात्री जहां-तहां ठंड में परेशान नजर आए। रविवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे पहुंच गया और 18 पर तापमान पहुंच गया जबकि न्यूतम 10 डिग्री रहा। बीते दिनों की अपेक्षा तापमान दो डिग्री नीचे पहुंच जाने से परेशानी बढ़ गई थी। सुबह हल्का कोहरा छाए रहने के बाद दिनभर बदरी रही। ठंड से बेहाल लोग भगवान भाष्कर के उदय होने की प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सकें। शा...