बुलंदशहर, जुलाई 3 -- जिले मे इसी माह में सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी होने वाली है, जिससे जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा। इस वजह से लोग तेजी से पुरानी दरों पर अपनी जमीन का बैनामा कराने के लिए हर रोज रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में निबंधन कार्यालयों में बैनामा हो रहे हैं। उमसभरी गर्मी में घंटों लोगों ने बैनामा कराने का इंतजार कर रहे हैं। इससे निबंधन विभाग के खजाने करोड़ों रूपये का राजस्व भी आया है। जिले में हर रोज करीब 700 से 800 बैनामा हो रहे हैं। लोग बढ़ी हुई दरों से बचने के लिए पहले की संपत्ति की खरीद-फरोख्त करना चाहते हैं, क्योंकि सर्किल रेट बढ़ने से संपत्ति की कीमतें बढ़ जाती हैं। स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क भी बढ़ जाते हैं। जिले की सभी आठ तहसीलों में स्थित निबंधन कार्यालयों में बैनामा कराने वालों की हर रोज भीड़ देखने को ...