सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की शनिवार को आयोजित होने वाले पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। विद्यार्थी एवं युवा वर्ग के लोग शुक्रवार को दिन भर पूजा की तैयारी में लगे रहे। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य जगहों पर पूरे विधि- विधान के साथ पूजा केआयोजन के लिए माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी बच्चे दिनभर लगे रहे। नगर के विभिन्न कोचिंग एवं प्राईवेट स्कूलों में पूजा को लेकर वडे़-बडे़ पंडाल एवं गेट का निर्माण कराया गया हैं। माँ शारदे की पूजा को लेकर छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में सरस्वती पूजा शांन्ति एवं सदभाव पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रशासनिक तैयारी की गयी है। इस अवसर ...