कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस पर जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को प्रशासन ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इस संबंध में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा पंडालों, शिक्षण संस्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सघन गश्ती और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया है कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, विसर्जन जुलूस एवं गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। आम नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित सहायता को ध्यान में रखते ...