अररिया, मई 23 -- 1730 एमटी लक्ष्य के विरुद्ध अब तक महज 6.655 एमटी गेंहू की हुई खरीद 15 जून तक गेहूं की होनी है खरीद, 30 खरीद केंद्र को खरीददारी का जिम्मा अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की रफ्तार बिल्कुल सुस्त हो चुकी है। स्थिति यह है कि जिले में पिछले एक पखवाड़े में एक क्विंटल भी गेहूं की खरीदारी नहीं हुई है। 28 अप्रैल के बाद जिले में गेहूं की खरीदारी ठप हो चुकी है खरीद केंद्र के संचालक और अधिकारी कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। सूत्रों की माने तो पिछले एक माह से गेहूं खरीद की रफ्तार कोई खास आगे नहीं बढ़ी है। सहकारिता विभाग ने इस बार जिले में 1730 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा ही मगर अब तक विभागीय पोर्टल पर 6.665 एमटी गेहूं की ही खरीद हो पाई है। सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी करने के लिए जिले के 30 ख...