गोपालगंज, जुलाई 28 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी 15 अगस्त को समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय व प्रखंडों में कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य झंडोत्तोलन स्थल मिंज स्टेडियम व जिला समाहरणालय परिसर सहित अन्य सभी निर्धारित स्थलों पर स्वच्छता, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्थाकी जाए। नगर परिषद एवं सभी बीडीओ को प्रत्येक सार्वजनिक स्थल, विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी। सरकारी भवनों व चौराहों को ब्लू रौशनी से विशेष रू...