पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। जिले के मरौरी ब्लाक में दो सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने जमीन चिन्हित कर ली है। प्रत्येक सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर 65 लाख रुपये की लागत आएगी। सामुदायिक केंद्र के शिलान्यास करने के लिए समाज कल्याण मंत्री आएंगे। मरौरी ब्लाक की ग्राम पंचायत मंगदपुर और रूरा रामनगर में समाज कल्याण विभाग की ओर से सामुदायिक केंद्र बनवाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को आसानी हो जाएगा। इन सामुदायिक केंद्रों में हर तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। अगर बाढ़ के दौरान लोगों को ठहराया जा सकता है। इससे गांव के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर 65 लाख रुपये की लागत आएगी। एक केंद्र 500 वर्ग मीटर दायरे मे...