सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ फसल अब तैयार होने को है। वहीं खरीफ की मक्का, उड़द, मूंग आदि की फसलें पहले ही तैयार होने के बाद कट चुकी है। ऐसे में अब धान की कटनी कहीं-कहीं शुरू होने वाली है। कृषि विभाग स्थिति को देखते हुए रबी सीजन की खेती की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के किसान अब गेहूं, चना, मटर, सरसों और आलू जैसी प्रमुख रबी फसलों की बोआई की योजना बनाने में जुट गए हैं। खेतों की जुताई, खाद डालना और बीज चयन जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिले के कृषि विभाग ने रबी सीजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष रबी फसलों के लिए अनुकूल मौसम और पर्याप्त नमी का लाभ किसानों को मिल सकता है। अभी हाल ही में हुई वर्षा ने मिट्टी में नमी बनाए रखी है, इससे बुआई का कार्य समय से पहले ...