कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्रवाई की जांच की। उपायुक्त ने वन प्रमंडल विभाग से पौधारोपण एवं चौराही नर्सरी में विद्युत कनेक्शन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़ों, जंगली जानवरों से हुए नुकसान और प्रतिबंधित भूमि की सूची समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि लाभुकों को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई तुरंत मिल सके। जिला योजना विभाग से जुड़े मामलों में जयनगर प्रखंड में पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण में लगी रोक सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित अ...