गोंडा, अगस्त 13 -- गोण्डा। जिले में संचालित हो रहे करीब पांच हजार मेडिकल स्टोरों पर स्वतंत्रता दिवस पहले ही तिरंगा लगा दिया जाएगा। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुमित वर्मा को तिरंगा देकर अभियान की शुरुआत की है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र व महामंत्री रोहित मिश्र को अभियान का प्रभारी बनाया गया। वहीं, सनत कुमार पांडे को सह प्रभारी बनाया गया। तिरंगा अभियान कार्यक्रम मे राकेश शुक्ला, विपुल कुमार, सत्यम, सोनू, राकेश शुक्ला, शमशाद खान, इम्तियाज, आदर्श शुक्ला उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...