सहरसा, अक्टूबर 27 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ की छठा हर ओर बिखरी हुई है। छठ को लेकर जिले के सभी घाट बन ठन कर तैयार हो गया है। नहाय-खाय और खरना के बाद अब आज शाम के अर्घ्य की तैयारी है। अस्ताचलगामी सूर्य जब पश्चिम दिशा में अपने लोक की ओर जा रहे होंगे तो व्रती महिलाएं और पुरुष उन्हें अर्घ्य देंगे। सोमवार की शाम श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। शहर के विभिन्न पोखरों एवं गांवों के पोखर तालाब, नहर व नदी किनारे श्रद्धालु भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। इसके लिए सभी घाटों की भव्य सजावट की गई है। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा एवं मंगलवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व छठ संपन्न होगा। पंडित के जानकारों के अनुसार, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य...