बागेश्वर, दिसम्बर 12 -- डीएम आकांक्षा कोंडे ने उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग को जनपद के सभी गन हाउसों का संयुक्त निरीक्षण करने, लाइसेंस संबंधी मामलों में कड़ाई से सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को थानों में जमा शस्त्रों का सत्यापन एवं मिलान करने तथा सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में हथियारों एवं गोली-बारूद से संबंधित प्रत्येक इकाई में पारदर्शिता, सुरक्षा एवं कड़ाई से निगरानी व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। बैठक में जनपद में हथियारों एवं गोली-बारूद की अवैध तस्करी के उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अवैध तस्करी रोकथाम, आर्म्स अधिनियम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन, लाइसेंस प्रक्रि...