अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में टेलीकॉम सेवा के दोनों मानकों कालिंग और डाटा सर्विस में जियो अग्रणी ऑपरेटर साबित हुआ है। ट्राई ने जिले में 10 से 12 मई के बीच लगभग 215.8 कि.मी. की दूरी में सारे टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवा की गुणवत्ता का अंकेक्षण किया, जिसमें सबका विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया गया। इसकी के अनुसार अयोध्या शहर में जियो की सेवाएं कई मानकों पर बाकी ऑपरेटरों की अपेक्षा काफ़ी बेहतर है। रिपोर्ट यह बताती है कि अयोध्या शहर में जियो क़ी कॉल सेटअप सफलता दर 100 प्रतिशत है यानी कि जियो नेटवर्क पर सारी कालें आसानी से कनेक्ट होती है। सबसे यह भी सामने आया कि अयोध्या में जियो का नेटवर्क इतना सघन है कि इस पे कॉल म्यूट दर यानी कि कोई...