जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 17 हजार 291 दिव्यांग मरीज हैं। इनमें से 15 हजार 292 मरीजों का यूडीआईडी कार्ड भी बन गया है। इसके आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शेष दो हजार मरीजों का भी प्रमाणपत्र बन गया है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है। वे लोग ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो कार्ड बन जाएगा। जिले में कुल 21 तरह के दिव्यांगों का निबंधन है और उसके आधार पर उनका यूडीआईसी कार्ड बना है। इसमें सबसे अधिक हाथ-पैर से नि:शक्त मरीजों की संख्या है। इन लोगों की कुल संख्या 7100 है। वहीं, दूसरे स्थान पर 2245 मरीज बधिर हैं तथा सबसे अधिक तीसरे स्थान पर बौद्धिक विकलांगता वाले मरीज हैं। वहीं, सबसे कम एसिड अटैक वाले मरीज 14 हैं। इन नि:शक्त मरीजों को पेंशन प्रति माह एक हजार रुपये मिलती है। उन्हें नौकरियों में उम्र में छूट, रेलवे क...