पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के पश्चात दावा आपत्ति के त्रुटि रहित निष्पादन हेतु मतदान केंद्र पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ प्रज्ञान सभागार पूर्णिया में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले में सबसे कम कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित बीएलओ को मतदाता पंजी को बनाने एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्य को त्रुटिरहित तरीके से ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...