बक्सर, नवम्बर 15 -- पीछे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन किया था दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना रिकार्ड बनाया परंतु राजद को विजयी फोटो संख्या 21 कैप्सन - हुलास पांडेय। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के चारों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें तीन सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। लेकिन, सबसे अधिक मत लाकर भी ब्रह्मपुर विधानसभा में एनडीए हर गई। बता दें कि चारों सीट पर ब्रह्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक एनडीए मत प्राप्त हुआ था। अब तक हुए चुनावों में एनडीए का यहां का या यूं कहा जाए तो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन हुआ है। तीन अन्य इनके पीछे रह गए। वर्तमान विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से आनंद मिश्रा को 84 हजार 901, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से राहुल सिंह को...