हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- हाजीपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि मोंथा तुफान का व्यापक असर जिले में शुक्रवार को देखने को मिला। देर रात से शुरु हुई कभी बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश के साथ ठंडी हवा ने कंपकंपी छुड़ा दी। जिले के कुछ क्षेत्रों में माध्यम बारिश हुई तो किसी क्षेत्र में नाम मात्र की हुई। बीते दो दिनों में 26.7 एमएम बारिश हुई। शुक्रवार की देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे और हवा भी बहती रही। इससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। विभागीय आंकड़ों के अनुसार भगवानपुर में 30.4 एमएम, बिदुपुर में 25.6 एमएम, चेहराकलां में 25.4 एमएम, देसरी में 18.4 एमएम, गोरौल में 8.4 एमएम, हाजीपुर में 23.00 एमएम, जंदाहा में 22.4 एमएम, लालगंज में 28.02 एमएम, महनार में 18.6 एमएम, महुआ में 35.08 एमएम, पटेढ़ी बेलसर में 32.8 एमएम, पातेपुर में 28.02 एमएम,राघोपुर में 21.04 ...