बांका, मई 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार ने शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के लागों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना को धरातल पर उतारने के शुरूआत की है। लेकिन इसमें उपयोग किये जाने वाले सबमर्सिबल का कोई मानक तय नहीं किया गया है। जिससे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में लगाए जा रहे सबमर्सिबल के उपयोग पर किसी भी तरह के एनओसी लिये लिये जाने का प्रावधान लागू नहीं किया गया है। जबकि सबमर्सिबल के प्रयोग से जिले का भूजल स्तर पाताल पहुंच रहा है। ऐसे में यहां जल संकट की स्थिति गहराती जा रही है। यही नहीं जिले के शहरी क्षेत्र में भी सबमर्सिबल के उपयोग पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। यहां सरकारी योजनाओं के साथ ही निजी तौर पर लगाये जाने वाले सबमर्सिबल के लिए नगर निकाय से एनओसी लेने का भी प्रावधान ला...