पलामू, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में कृषि विभाग कार्यालय परिसर में माप तौल विभाग का कार्यालय बना हुआ है। लेकिन कार्यालय में माप तौल निरीक्षक कभी कभार ही आते है। बताया गया कि माप तौल निरीक्षक सिमडेगा जिला के अलावे अन्य तीन चार जिले के प्रभार में है। इसलिए सप्ताह में एक दिन सिमडेगा जिला को समय देते है। अधिकारियों की कमी के कारण जिले के ग्रमीण क्षेत्रो में निरीक्षण नहीं के बराबर होता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी बटखरे की जगह अन्य समानो का उपयोग तौलने के लिए किया जाता है। सब्जी विक्रेताओं के द्वारा तो वर्षो पुराना तराजू उपयोग में लाया जाता है जो कहीं कहीं तो घीसा हुआ भी नजर आता है। इधर जिले में निबंधित व्यापारी तो अपना वार्षिक सत्यापन नियमित रुप से करवा पा रहे है। इधर विभाग में कोई स्थायी कर्मी और अधिकारी की पदस...