मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में जिले के सभी छह विस क्षेत्र में सपा की पीडीए की पंचायत एवं पाठशाला जारी रखने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार रहने की अपील की। साथ ही यह भी बताया गया कि आगामी 17 अगस्त को बुढ़ाना विस क्षेत्र में पीडीए की पंचायत में सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल की शामिल होने की भी जानकारी दी गई। सपा की मासिक बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि पीडीए पंचायत व पीडीए पाठशाला जिले में पूर्व की भांति जोरदार तरीके से जारी रहेगी। बुढाना में पीडीए पंचायत में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में पीडीए पंचायत को संबोधित करेंगे। उन्होंने बुढ़ाना आगमन पर प्रदे...