जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष बनेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यह आदेश नई एसओपी के तहत जारी किया गया है, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी मॉनिटरिंग व्यवस्था को डिजिटाइज्ड किया गया है। नए नियंत्रण कक्ष में हाई रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी नेटवर्क, एएनपीआर कैमरे, स्पीड डिटेक्शन सिस्टम, रियल-टाइम ट्रैफिक मॉनिटरिंग और इंटिग्रेटेड हेल्पलाइन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यह प्रणाली न सिर्फ चालान और ओवर स्पीडिंग पर नजर रखेगी, बल्कि दुर्घटना संभावित इलाकों के ट्रैफिक पैटर्न का डाटा भी तैयार करेगी, ताकि समय रहते कदम उठाए जा सकें। ब्लैक स्पॉट की तरह अब रेड स्पॉट भी चिह्नित होंगे मंत्रालय ने अब जिलों...