कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ अब स्थानीय प्रशासन और आम लोगों दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। हर दिन होने वाले हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क सुरक्षा नियमों की लगातार अनदेखी और उनका सही तरीके से पालन नहीं कराया जाना माना जा रहा है। कोडरमा बाजार में रांची-पटना रोड के एनएच पर ही स्टैंड बना दिया गया है। यहां दिनभर रोड पर ही गाड़ियां रुकती हैं। इससे पहला तो यहां दिनभर जाम लगा रहता है और दूसरा की आगे निकलने की होड़ में हादसों का भी खतरा बना रहता है। जिले में नियमों की अनदेखी कर एनएचएआई की जमीन पर ही स्टैंड बना देना हादसों का एक बड़ा कारण बन रहा है। जिले के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था जिस तरह से चरमराई हुई है, वह साफ तौर पर बताती है कि यदि समय रहते व्यवस्था दुरुस्त न...