आदित्यपुर, जनवरी 29 -- कांड्रा टोल प्लाजा पर चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान गम्हरिया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर इसकी रोकथाम का बीड़ा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों ने उठाया है। इस क्षेत्र की कंपनियों की ओर से अपने-अपने कर्मचारियों से लेकर सड़क पर चल रहे लोगों में यातायात सुरक्षा को लेकर युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को कांड्रा थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टोल बूथ के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। लार्ज सेक्टर की बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज और कांड्रा थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हेलमेटधारियों को जहां गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया वहीं बगैर हेलमेट के बाइक सवारों को अपने अनमोल जीवन को यूं ही व्यर्थ नह...