लातेहार, दिसम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सघन निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष से ब्लैक स्पॉट एवं पिकनिक स्पॉट क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। निगरानी के दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले कुल 146 दुपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया। बताया गया कि दिसंबर एवं जनवरी माह में पिकनिक स्पॉट क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है। इसे देखते हुए ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी एवं क...