हापुड़, अप्रैल 14 -- जिलेभर में भारत रत्न, संविधान के निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर का 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। डीजे की धुनों पर नीले रंग में युवकों ने सड़कों पर जमकर डांस किया। महिलाएं भी ढोलों की थापों पर जमकर थिरकी। सुबह से दोपहर बाद तक जश्न चलता रहा। जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों ने जगह जगह डॉ आम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नगर के मिनाक्षी रोड स्थित डा.आम्बेडकर पुस्तकालय से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, एसपी कुमार ज्ञानेंजय ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा में बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकी, घोड़े, महापुरुषों की झांकी शाम...