कोडरमा, अगस्त 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, आकांक्षी प्रखंड तथा जेएसएलपीएस द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना हेतु पिट डिगिंग कार्य की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने सभी लाभुकों द्वारा शत-प्रतिशत पिट डिगिंग एवं समय पर पौधरोपण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शेड निर्माण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य अधूरा नहीं रहना चाह...