बागेश्वर, मई 13 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में संचार सेवाएं पूरी तरह सक्रिय और सुदृढ़ रहें। उन्होंने कहा कि आम जनता को नेटवर्क से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और न ही कोई शिकायत आनी चाहिए। बीएसएनएल के डिवीजनल इंजीनियर आशीष निगम ने जानकारी दी कि जिले के कुल 48 मोबाइल टावरों में से 42 टावर ऑन एयर हैं और सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने शेष छह टावरों को भी यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दिए, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को फरसाली से शामा तक चल रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों में भी संचार व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभागो...