चंदौली, जून 26 -- चंदौली। जिले में संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं की अध्यक्षता में जूम के माध्यम से अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में सभी विभागों को ताल-मेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। चेतावनी दी गई गई कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने की हिदायत भी दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने कहा कि अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी। साथ ही दस्त रोगियों, बुखार रोगियो, क्षय रोगियो, कुपोषित बच्चो का चिन्हिकरण करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करेंगी। वहीं टीकाकरण...