शामली, फरवरी 28 -- जिले में संकर मक्का को बढावा देने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देय पर किसानों को संकर मक्का का बीज मिल रहा हैं। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में संकर मक्का को बढावा देने के उद्देश्य से कृषि विभाग के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर जायद 2024-25 के संकर मक्का के बीज प्रजाति बायो 9544 व बायो 9782 उपलब्ध है। किसानो को संकर मक्का प्रर्दशन में प्रति एकड 90 प्रतिशत अनुदान देय है और सामान्य वितरण में संकर मक्का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। सभी किसान भाई अपने अपने ब्लाक के राजकीय बीज भण्डार से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संकर मक्का बीज का वितरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...