मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ अनंत चतुर्दशी मनाया गया। कई योगों के संयोग के बीच सुबह से लोग भगवान अनंत की पूजा कर रहे थे। शहर के स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर , बलुआचट्टी मंदिर एवं महंती लाल चौक मंदिर में सामूहिक अनंत पूजा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। अनंत भगवान की पूजा और कथा के बाद म प्रसाद वितरण किया गया। फिर बांह में लोगों ने अनंत बंधवाया। अनंत चतुर्दशी भारतीय संस्कृति और धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह पर्व मुख्य रूप से हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के रूप में मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी का अर्थ है 'अनंत' (जिसका कोई अंत न हो) चतुर्दशी' (चौदहवां दिन), जो भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। स्टेशन च...