किशनगंज, सितम्बर 7 -- किशनगंज एक संवाददाता। जिले में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार श्रद्धा, आस्था एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। पूरे विधि विधान एवं परंपरा के साथ पूजा अर्चना की गई। शहर के कई मंदिरों में अनंत चतुर्दशी की पूजा हुई। इस अवसर पर अनंत चतुर्दशी का व्रत करने वाले श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा अर्चना की और अनंत चतुर्दशी के महत्व की कथा सुनी। श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में पुरोहित को बुलाकर अपने परिवार के साथ कथा सुनी। कथा सुनने के बाद अनंत सूत्र को अपने हाथों में धारण किया। भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार में सुख शांति एवं समृद्धी की कामना की। इस त्योहार को लेकर भक्ति का माहौल बना रहा। पंडित दिवाकर मिश्रा एवं पंडित गणेश झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अ...