किशनगंज, अगस्त 17 -- किशनगंज। एक संवाददाता शनिवार की रात के जैसे ही 12 बजा, इसके बाद जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयकारे से पूरा शहर व गांव गुंजायमान हो उठा। मौका था शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का और शहर के सभी राधा-कृष्ण मंदिर एवं अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा था। भजन-कीर्तन के साथ उत्सव पूर्ण माहौल में जन्माष्टमी की धूम थी। रात के 12 बजे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तों ने ठाकुर जी का दर्शन कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार उत्सव पूर्ण माहौल में मनाते दिखे। रात भर माहौल भक्तिमय बना रहा। जन्माष्टमी की धूम गांव से लेकर शहर तक रही। इस अवसर पर किशनगंज शहर के विभिन्न राधा-कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रीकृष्ण ज...