बांका, नवम्बर 15 -- बांका। निज संवाददाता शनिवार को डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा ककवारा पैक्स, प्रखंड बांका में धान अधिप्राप्ति कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा धान खरीद में उपयोग होने वाले उपकरणों एवं अभिलेखों फिंगर प्रिंट स्कैनर, नमी मापक यंत्र, मापतौल यंत्र, क्रय सह भुगतान पंजी, धान अस्वीकरण पंजी, स्टॉक रजिस्टर, पावती रसीद आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स प्रबंधक से किसानों से की जा रही धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली गई, जिस पर सूचित किया गया कि दो किसानों से कुल 60 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की जा रही है। धान क्रय हेतु पैक्स परिसर में समु...