गौरीगंज, नवम्बर 4 -- अमेठी। संवाददाता जिले में मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। यह प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। जिले के 12 लाख से अधिक मतदाताओं को इसमें शामिल किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम संजय चौहान ने इस विशेष अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जिले के 1551 मतदान केंद्रों पर यह कार्य एक साथ शुरू हुआ है। अभियान का उद्देश्य पुराने या फर्जी रिकॉर्ड को हटाकर योग्य नए मतदाताओं को जोड़ना है। ताकि मतदाता सूची पूरी तरह से अद्यतन और सटीक बन सके। अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीएलओ हर घर जाएंगे। ताकि कोई भी पात्र मतद...