मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में जमीन और जमाबंदी से जुड़े रिकॉर्ड को दुरूस्त करने के लिए शनिवार से राजस्व महाअभियान की शुरूआत हो गई है। यह महाअभियान 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों के जमीन से जुड़े कागजातों की जांच करेगी और जरूरी सुधार करेगी। इस अभियान के तहत जिलों और प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे। हर शिविर में 10 टेबल और 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप व इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे। मौके पर ही लोगों के आवेदन की प्राथमिक एंट्री की जाएगी। नामांतरण और बंटवारे से जुड़े आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर और सुधार संबंधी आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्रोसेस होंगे। सदर अंचल के मुंगेर नगर निगम सहित चार पंचायतों महुली, श्रीमतपुर, नगर निगम, कटरिया तथा शंकरपुर में लोगों के बीच आवश्यक फॉर्म उपलब्ध...