कटिहार, जून 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने के लिए कटिहार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है। इसको लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्क्षता मेंबैठककी गई। जिसमें डीडीसी अमित कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार के अलावा सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बार अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के साथ-साथ जिलेभर में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण भी किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता, समावेशिता और सहभागिता को प्राथमिकता दी जा रही है। घर-घर जाएंगे बीएलओ इस विशेष अभियान में सभी बीएलओ (मतदान केंद्...