अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा। नालसा वीर परिवार सहायता योजना के तहत सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों की सहायता के लिए जिले में कार्यालय खुल गया है। सोमवार को कार्यालय की शुरुआत सचिव व सिविल जज ज्योति चौधरी ने फीता काटकर की। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को न्यायालय एवं अन्य क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। नालसा वीर कार्यालय शुरू होने से भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों में इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान खेमचंद, प्रकाश सिंह, अदित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...