सीतामढ़ी, मई 27 -- सीतामढ़ी। जिले में आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम दिन जिलेभर के लिए विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य एक लाख 82 हजार के विरुद्ध शाम पांच बजे तक कुल सात हजार 200 लाभुकों का नया कार्ड बना है। जिसमें सात हजार आयुष्मान कार्ड एवं दो सौ वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सभी 17 प्रखंड मुख्यालय एवं पांच शहरी क्षेत्र व कुल 270 ग्रामपंचायतों के कुल 650 सार्वजनिक स्थल...