किशनगंज, दिसम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता मंगलवार को लगातार पाचवें दिन भी शीतलहर जारी रहा। कड़ाके की ठंड और घने कुहासे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में दुबके रहे और शहर के बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गई। सुबह के समय हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। घने कुहासे के कारण दृश्यता घटकर मात्र 200 सौ मीटर तक सिमट गई। जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया गया। पछिया हवा 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही, जिसने ठंड में और इजाफा कर दिया। मंगलवार को दोपहर में भी धूप नहीं निकला। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.6 दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर...